बॉर्डर पर चीनी साजिश- Manish Tiwari ने Modi सरकार से पूछे तीखे सवाल | India China| LAC| BJP Congress

2023-06-20 6

कांग्रेस ने सोमवार को चीन से लगी सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति को लेकर श्वेत पत्र लाने और संसद में भारत-चीन सीमा विवाद पर व्यापक चर्चा की मांग की। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा, 3 साल पहले 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गलवां झड़प के बाद सर्वदलीय बैठक में कहा था कि न तो हमारी सीमा में कोई घुसा है, न ही कोई चौकी दूसरों के कब्जे में है। तिवारी ने कहा, मोदी की टिप्पणी एक दिन पहले विदेश मंत्रालय के जारी बयान के विपरीत थी, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि गलवां की घटना इसलिए हुई क्योंकि चीनी सैनिकों ने घुसपैठ करने और सीमा के भारतीय हिस्से में तंबू लगाने की कोशिश की थी।

#LAC #China #Congress #ModiGovt #PMModi #BJP #ManishTewari #Encroachment #Illegal #HWNews